Connect with us

Health

सदाबहार फूल के लाभ | Benefits of Sadabahar Flower

Published

on

बारहमासी फूल के फायदे

सदाबहार क्या है

आज एक ऐसे पौधे के फायदों के बारे में जानने वाले हैं जो दिखने में हमारे चारों तरफ कहीं भी मिल जाता है। मगर इसके गुण मालूम ना होने के कारण इसको खरपतवार की श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन यह साधारण सा दिखने वाला पौधा कैंसर डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसे कई सारी गंभीर बीमारियों को जड़ से ठीक करने का काम करता है। तो दोस्तों आज हम सदाबहार के फूल के फायदे के बारे में ही बात करेंगे तो चलिए जानते हैं कि यह हमारे लिए किस प्रकार से लाभकारी है।

सदाबहार फूल का फोटो

सदाबहार फूल का फोटो

सदाबहार का फूल या पैदा कैसा दिखता है

इसका नाम सदाबहार के अलावा नयनतारा बारहमासी संत पुष्पा सदाफुली जैसे अनेक नामों से जाना जाता है। दोस्तों हो सकता है कि यह पौधा आपके बगीचे में हो लेकिन इसके बहुत सारे फायदे हैं। जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे और यदि यह पौधा आपके गार्डन में नहीं है तो आप इसके बारे में जान ले और इसे आप बिल्कुल लगाएं। यदि वहां कोई जानवर भी वहां आते हैं तो इससे उसको कोई नुकसान नहीं है। क्योंकि जानवर इसे नहीं खाते हैं। इसके साथ ही इसे किसी भी प्रकार की कोई भी कीड़े मकोड़े भी से नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं। दूसरा फायदा यह है कि जैसा कि इसका नाम मैंने आपको बताया था कि इसे बारहमासी के नाम से भी जानते हैं। तो इसका बारहमासी नाम इसलिए रहा गया किओ के इस्पे 12 महीने तक लगातार फूल आते रहते हैं। चलिए दोस्तों अब इसकी पहचान के बारे में बात कर लें। इसके फूल पांच पंखुड़ियों वाला होता है और यह भारत में मुख्यता दो रंगो में ही पाए जाते हैं सफेद और गुलाबी। इसके अलावा विज्ञान की तकनीक से इसके अलग रंगो में तैयार किए जाता है लेकिन उसके कोई फायदा नहीं है। जो मुख्य तौर पे सफेद और गुलाबी रंग के फूल हैं उनके ही औषधीय लाभ हैं। तो चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि इसके औषधीय लाभ क्या क्या है।

 

सदाबहार के पत्ते खाने से क्या लाभ होता है?

जैसा की बीमारी की बात कर ले तो डायबिटीज बवासीर और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों में भी इसके उपयोग से काफी ज्यादा लाभ पहुंचने के बारे में बताया जाता है।

sadabahar ke fayde

sadabahar ke fayde

चेहरे के लिए

चेहरे के दाग धब्बे और फोड़े फुंसी हो रहे हो तो इसके फूल का रस लगाने से बिल्कुल ठीक हो जाते हैं और चेहरा बिल्कुल साफ हो जाता है।

कीड़ों के काटने पर

अगर कोई डंक वाले कीड़े जैसे मधुमक्खियां बिच्छू आपको काट जाते हैं उसके डंक वाले स्थान पर इसके पत्तों का पेस्ट बना लें और उसे लेप लगाएं। जिससे तुरंत आराम मिलता है। शरीर में कहीं भी फोड़े फुंसी हो रहे हो या दाद खाज खुजली हो रहा हो या फंगल इंफेक्शन हो गया हो तो आप इसके 5 पत्ते पांच फूल और पांच नीम के पत्ते मिला करके उसका पेस्ट बना लें और उसका लेप दिन में तीन बार लगाएं जिससे आपका फंगल इन्फेक्शन बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

सफ़ेद बाल

यह सफेद बाल और बाल झड़ने की समस्या को भी दूर करता है बाल झड़ने या बाल सफेद होने जैसी परेशानी से लगभग सभी लोग परेशान हैं ऐसे में सदाबहार का इस्तेमाल करके लाभ लिया जा सकता है इसके लिए सदाबहार के फूल को कूटकर बालों में लगा लेने से बाल झड़ने और सफेद बाल की परेशानी दूर हो जाती है।

बवासीर

यह बवासीर में काफी लाभकारी होता है बवासीर की समस्या होने पर सदाबहार के पत्तियों और फूलों को कुचलकर बवासीर में लगाने पर तेजी से आराम मिलता है आदिवासी जानकारों के अनुसार ऐसा रोजाना रात को सोने से पहले किया जाना चाहिए इससे काफी फायदा होता है।

डायबटीज (मधुमेह)

यह डायबिटीज यानी मधुमेह के रोगियों के लिए काफी लाभकारी होता है सदाबहार के पौधे में लगभग डेढ़ सौ प्रकार के औषिधिक तत्व पाए जाते हैं जिनका हाइपोग्लाइसेमिक इफेक्ट होता है। यह रक्त में शुगर के लेवल को कम करने के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। यह सरीर को शक्ति प्रदान करते हैं जिससे सरीर सही मात्रा में इंसुलिन निकालने लगता है। इंसुलिन ही वह हार्मोन है जो ब्लड में शुगर की मात्रा को संतुलित करने का काम करता है। इसलिए यह दोनों प्रकार के शुगर के रोगियों के लिए अत्यंत फायदेमंद होता है। डायबिटीज में इसके फूलों को में रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट इस पानी को पिए और इश्क पति को चबा चबा कर खा जाए। ऐसा करने से 10 दिन के भीतर ही आपका शुगर नॉर्मल हो जाता है और इसका सेवन करते रहने से शुगर कभी भी नहीं बढ़ेगा और आपको दवाई का सेवन भी नहीं करना पड़ेगा।

दाद खाज और खुजली

यह दाद खाज और खुजली की समस्या में भी लाभकारी होता है। दाद खाज और खुजली की समस्या होने पर सदाबहार की पत्तियों को तोड़ने पर जो दूध निकलता है उसे दूध को इकट्ठा करके दाद खाज और खुजली वाले स्थान पर लगाना चाहिए। इससे जल्दी आराम मिलता है।

मुहांसे

यह मुंहासे यानी कि पिंपल्स को भी दूर करता है। सदाबहार के फूलों और पत्तियों का रस मुहांसों पर लगाने से मुंहासे दूर हो जाते हैं। इसकी पत्तियों और फूलों को पानी की थोड़ी सी मात्रा में कुचल कर तैयार करके इसे मुहासे पर लगाया जाए तो दो बार में ही मुंहासे ठीक हो जाते हैं ,

ब्लॉग प्रेशर (उच्च रक्तचाप)

यह ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी है। सदाबहार के पौदे की जड़ में दो प्रकार ऐसे अध्भुत तत्व पाए जाते के ब्लड प्रेशर रखने में बहुत लाभकारी सिद्ध होते हैं। इसकी जड़ को साफ करके खाया जाए जा उसका रस निकल कर पिया जाये तो ये उच्च रक्तचाप को में फायदेमंद होता है.

हमे उम्मीद ब्लॉग को पड़ कर सदाबहार के फूल के बारे मे सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा ये ब्लॉग लाभकारी लगा हो तो किरपा करके इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों शेयर करें तन सदाबहार जैसे अद्भुत पौदे के बारे में जानकारी हासिल कर इसके गुणों का फ़ायदा सकें.

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Post